Raipur Murder News : शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्राइम का (Murder In Raipur) हॉट स्पॉट बनी हुई है. आए दिन हत्या, चाकूबाजी, और लूट की वारदात सामने आ रही है. शहर में फिर हत्या की वारदात हुई है. आरोपी ने युवती पर बार में बियर बॉटल से जानलेवा हमला किया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. मृतिका की पहचान वेदिका सागर के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, वेदिका और शीनू दोनों रिलेशनशिप में थे. दोनों की जल्द शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले शराब के नशे ने सब चकनाचूर कर दिया. घटना 21 दिसंबर की बताई जी रही है. दोपहर के वक्त दोनों बार में बियर पिने के लिए गए थे. इस दौरान किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद बॉयफ्रेंड टी सुनील राव उर्फ शीनू ने वेदिका के सिर पर बियर बोतल से हमला किया. लगातार घातक वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बार संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए भर्ती कराया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आया है. वीडियो में आरोपी पहले युवती पर बोतल से वार करते हुए नजर आता है. वह बाल पकड़कर युवती को कुर्सी से नीचे गिरा देता है. इसके बाद चेहरे पर हमला करता है, जिससे फर्श पर खून फैल गया.

23 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

अस्पताल में युवती 23 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी. सोमवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद युवती के परिजनों और मोहल्लेवासी थाने पहुंचे. उन्होंने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी को दूसरे ही दिन अरेस्ट कर लिए थे. युवती का इलाज चल रहा था. परिजनों की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को इलाज के दौरान जब मृत्यु हो गई तो फिर धारा बढ़ाकर हत्या की धारा के तहत कार्रवाई हो रही है.