रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर हर जिले में राज्योत्सव मनाया जा रहा है. राजनांदगांव जिले में भी आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन यहां दुर्ग विधानसभा विधायक व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अरूण वोरा को मुख्य अतिथि बनाए जाने पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय जिला प्रशासन पर भड़क गए. प्रोटोकॉल को लेकर सांसद संतोष पांडेय ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इसे प्रोटोकाल का सीधा-सीधा उल्लंघन बताया है. सांसद ने कहा कि जिले में लगातार मेरे साथ प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है.

दरअसल राज्योत्सव के अवसर पर राजनांदगांव जिले में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त अरूण वोरा को मुख्य अतिथि बनाया गया है. बीजेपी सांसद संतोष पाण्डेय को अध्यक्षता और पूर्व सीएम रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में रूप में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भुनेश्वर बघेल, छन्नी चन्दू साहू, देवव्रत सिंह, महापौर हेमा सुदेश देशमुख मान और गीता साहू जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल है. 

बीजेपी संतोष पांडेय ने लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में कहा कि ये नियम है कि किसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री या मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं हो पाता, तो सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं, लेकिन राज्योत्सव के कार्यक्रम में मुझे अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया. कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को मुख्य अतिथि बनाया गया.

संतोष पांडेय ने कहा कि मेरे साथ ऐसा पहली दफे नहीं किया गया. इससे पहले भी कई आयोजनों में जिला प्रशासन ऐसा कर रहा है. मैं आज राजनांदगांव में ही था, लेकिन फिर भी इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हुआ. यह प्रोटोकाल का उल्लंघन है. जिसे बार-बार दोहराया जा रहा है. जिसे लेकर मैंने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का सूचना दिया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus