वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से गोलीकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है. इस खूनी खेल मामले में एक चेहरा सामने आया है, जो बहुत हड़बड़ी में था और वह कह रहा था ‘मेरा बैग तैयार रखना, मेरे को तुरंत बाहर जाना है, बैग गार्ड को दे देना. अब इस सनसनीखेज सुराग ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. शक की सुई इस शख्स पर अटकी हुई है. बताया जा रहा है कि ये शख्स भिलाई गया है.
इस वारदात के बाद कातिल दो कारों में अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए थे. जिनमें से एक कार लावरिश हालत में मिली है. पुलिस अंदेशा जता रही है कि ये कार शूटर्स के थे, जो खूनी खेल को अंजाम देने के बाद रफ्फूचक्कर हो गए हैं.
कहां मिली ब्लू कार ?
मिली जानकारी के मुताबिक संजीव त्रिपाठी हत्या कांड के बाद कोटा भरनी मुख्य मार्ग में लावारिश हालात में कार मिली है. वारदात में इस्तेमाल की गई शूटरों की कार का संदेह है. सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर नीली रंग की कार से ही फरार हुए थे. अभी भी व्हाइट कलर की स्विफ्ट की तलाश जारी है.
किस पर अटकी गोलीकांड की सुई ?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य संदेही संजीव त्रिपाठी का छोटा भाई कपिल त्रिपाठी है, जो पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल त्रिपाठी कल अपनी पत्नी से कहा था कि मेरा बैग तैयार रखना, मेरे को तुरंत बाहर जाना है. बैग गार्ड को दे देना.
बैग लेकर कहां गया ?
पुलिस के मुताबिक शख्स ने अपने दोस्त से लिफ्ट लिया था. इसके बाद दोस्त ने स्कूटी से उसे आधे रास्ते तक छोड़ा. इसके बाद उसने दोस्त से कहा कि उसे रायपुर छोड़ दे, लेकिन स्कूटी से वह नहीं छोड़ा, अपने किसी और रिस्तेदार को फोन किया, जिसने उसे रायपुर तक कार से छोड़ा, जो किसी को देखने रायपुर जा रहा था, जिसे इस वारदात के बारे में कुछ नहीं पता था. बताया जा रहा है कि कपिल कार से रायपुर आया. वहां से भिलाई चला गया, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
कब हुई वारदात ?
बुधवार की शाम बिलासपुर में बड़ी वारदात हुई है. सकरी थाना क्षेत्र में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. इस भयानक गोलीकांड में संजीव त्रिपाठी की मौत हुई है. संजीव की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
गोलीकांड से थर्रायी न्यायधानी
घटना 4:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गोली कांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, क्योंकि संजीव त्रिपाठी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जो पूरे घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है.
कहां गए कातिल ?
संजीव त्रिपाठी अपनी कार से आ रहे थे, तभी अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार में सवार 3/4 लोग आए. बाजू में बाइक से भी सकरी ओवरब्रिज के पास पहुंचे. उस पर गोली चला दी. बताया जा रहा है कि 6-7 राउंड फायर किया गया है. गोली चलाने के बाद दोनों गाड़ियां अलग-अलग दिशाओं की ओर फरार हो गईं.
कहां कहां लगी गोलियां ?
सिर, पेट में गोलियां लगी है. आपसी विवाद में गोली चलने की आशंका जताई जा रही है. सकरी बाईपास चौक में घटना हुई है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.
सरकार पर कौशिक का हमला
वहीं अब इस घटना को लेकर बीजेपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी पुलिस प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दिनदहाड़े हुई इस घटना को कांग्रेस सरकार को फेलियर बताया है. अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं.
कहां रुकी थी कार ?
एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई थी. दोनों तरफ से हमलावरों ने गोलियां बरसाईं. संजीव के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी हैं, जिसके उसकी वहीं मौत हो गई.
क्या बोली थीं SSP पारुल माथुर ?
मामले को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया था कि ये घटना पेंड्रीडीह बायपास के पास हुई है. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विफ्ट डिजायर और एक बाइक में दो से तीन लोगों के आने की जानकारी मिली है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से गोलियों के करीब 7 खाली खोखे मिले हैं. मृतक के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत होने की आशंका है.
मौका-ए-वारदात पर मिले 7 खाली खोखे
एसएसपी ने बताया कि मामले में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. साथ ही मृतक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में इसी साल उसके भाई ने मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में मृतक की पत्नी और उनके परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है. किसी तरह की धमकी या चेतावनी मिलने की जानकारी भी परिवार से ली जा रही है. फिलहाल पहले जो संपत्ति विवाद का मामला सामने आ रहा है उसकी भी जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है.
- BREAKING: सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी से बचने भोपाल कोर्ट में लगाई थी अर्जी
- Rajasthan News: एक मंच पर साथ दिखे धुर विरोधी हरीश चौधरी और रविंद्र भाटी
- ‘प्रॉपर्टी कितनी है बताओ नहीं तो…,’ योगी सरकार का फरमान, कर्मचारियों और अधिकारियों में मचा हड़कंप
- ‘मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखे राजद’, नीतीश कुमार के पलटने वाले बयान पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कही ये बात…
- वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय, देखें कार्यक्रम का लाइव वीडियो…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक