जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले का नाम सुनते ही लोगों के जहन में सिर्फ नक्सली घटनाएं दौड़ने लगती हैं. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आने लगती हैं, लेकिन इसी बीच लाल गलियारों से एक बेहद ही सुकून देने वाली और दिल को ठंडक पहुंचाने वाली एक प्रतिभा निकलकर सामने आई है. जिले में पदस्थ एक युवा अधिकारी का RAP SONG वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवा अधिकारी रैप सॉन्ग गा रहा है, जिसके छत्तीसगढ़ CMO भी मुरीद हो गए.

चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन यह युवा अधिकारी और कैसे इनका वीडियो वायरल हो रहा है. ये युवा अधिकारी सौरभ कश्यप है. सौरभ अभी दंतेवाड़ा जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं. तहसीलदार के पद में रहते हुए वह जिले के असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों को अपनी सेवाएं देने में वह बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं.

अपनी पद की जिम्मेदारी को बखूभी निभाते हुए वह अपने गाना गाने के शौक को भी पूरा कर रहे हैं. जब इस युवा अधिकारी का रैप वीडियो वायरल हुआ तो हमने उनसे संपर्क किया. lalluram.com से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बस्तर जिले के जगदलपुर शहर के निर्मल स्कूल से प्राप्त की. इसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने भिलाई के शंकराचार्य कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इस दौरान उनका सपना पहले से ही लोगों की सेवा करना था. इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस में भर्ती होने का मन बना लिया था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की.

राजनीतिक परिवार से आने की वजह से उन्हें लोगों के दुख दर्द की समझ थी. उन्होंने बताया कि उनके पिता सुभाऊ राम कश्यप बीजेपी पूर्व विधायक हैं. राजनीतिक पार्टी में लंबे अरसे तक जनप्रतिनिधि के रूप में काम कर चुके हैं. जब लोग उनके पिता के पास अपने दुख और समस्या लेकर आते थे, तब वह हमेशा उनके पास मौजूद रहते थे. वह अपने पिता को लोगों की निस्वार्थ मदद करते हुए देखते थे. तभी से उन्होंने सिविल सर्विस में भर्ती होने का मन बना लिया था, ताकि लोगों के बीच रहकर वह लोगों की सेवा कर सकें.

वर्ष 2017 में उनका चयन कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के रूप में हुआ. इसके बाद भी वह लगातार पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा में शामिल हुए. वर्ष 2018 में उनका चयन नायब तहसीलदार के रूप में हुआ. इसके बाद 2020 में दंतेवाड़ा जिले में उन्हें तहसीलदार के रूप में पद मिला.

उनका सपना है कि दंतेवाड़ा की छवि जो नक्सलियों से लेकर पूरे देश में बनी हुई है, उसे बदलना है. आम लोगों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म देने की उनकी इच्छा है. वह अपने गानों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि बस्तर संभाग के युवा भी गाने में हिपहॉप करें, देश में बस्तर का नाम ऊंचा करें.

देखिए वीडियो-

 

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus