कांकेर। जिले के एक हाईस्कूल को वहीं के प्रिंसिपल ने अपनी अय्याशी का अड्‌डा बना लिया. स्कूल की ही शादीशुदा महिला स्टाफ के साथ रंगरेलियां मनाते वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर ने प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सारा मामला इंद्रप्रस्थ गांव के परलकोट विलेज के 39 नंबर स्थित हाईस्कूल का है, जहां के प्राचार्य राजेश पाल पर स्कूल की महिला स्टाफ के साथ रंगरेलिया मनाते वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल लगने के अलावा अलावा छुट्टी के दिनों में भी स्कूल में मिलते हैं. प्राचार्य कक्ष से जुड़े स्टोर रूम में रंगरेलियां मनाते हैं.

प्राचार्य की हरकत का गांव में विरोध है. इसे लेकर फरवरी में गांव के कुछ लोगों के साथ स्कूल स्टाफ की बैठक भी हुई, तब गांव की बदनामी के चलते प्राचार्य को मौखिक रूप से स्कूल छोड़ने भी कहा गया, लेकिन वह बहाने बनाते डटा रहा. इस पर ग्रामीणों की उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत का भी कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में ग्रामीणों ने प्राचार्य का महिला स्टाफ के साग रंगरेलियां मनाते वीडियो बनाकर 18 अप्रैल को कलेक्टर चंदन कुमार से शिकायत कर दी. कलेक्टर के मामले की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई.

जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रस्थ मिडिल स्कूल में वर्ग-2 शिक्षक के रूप में पदस्थ राजेश पाल को साल 2013-14 में वर्ग-1 में पदोन्नत कर हाईस्कूल में भेजा गया, जहां उन्हें प्राचार्य बनाया गया. राजेश पाल का मिडिल स्कूल में रहने के दौरान ही वहां की महिला स्टाफ से संबंध था. यह बात उजागर होने पर उन्हें चेतावनी भी दी गई, लेकिन कुछ दिन बाद पूरी घटना दब गई और मामला ठंडा पड़ गया.

कोरोना काल में भी स्कूल आने से हुआ शक

ग्रामीणों के अनुसार, हाईस्कूल प्राचार्य राजेश पाल और मिडिल स्कूल की महिला स्टाफ के बीच सालों से संबंध है. दोनों अवकाश के दिन भी स्कूल पहुंचते थे और अनैतिक कार्य को अंजाम देते थे. यहां तक कोरोनाकाल में स्कूल पूरी तरह बंद थे, तब भी दोनों यहां पहुंच रहे थे. इससे लोगों को शक हुआ. पड़ताल करने पर शक यकीन में बदल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने स्टिंग कर दोनों के बीच संबंध बनाते वीडियो को वायरल कर दिया.

ऑडियो भी वायरल, कबूलनामे के साथ सेटलमेंट की कोशिश

बताया जा रहा है कि वीडियो के साथ ही प्राचार्य व एक युवक के बीच मामले को लेकर की गई चर्चा का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है. हालांकि वह बंगाली में है. इसमें प्राचार्य अपनी गलती कबूल करते युवक से माफी मांग रहा है. युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देते पैसे की डिमांड करता है. कहता है कि पैसे आज नहीं, कल छोड़ना. इसके लिए रकम व जगह बता दी जाएगी. पैसे मिलने पर वीडियो भी डिलीट कर दिया जाएगा. प्राचार्य कह रहा है जहां बोलोगे रकम छोड़ दूंगा.

शिकायत पाई गई सही, प्राचार्य निलंबित

जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिली थी. बीईओ से इसकी जांच करा कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया था. इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को प्राचार्य को निलंबित कर दिया है.

पूरी शिक्षक बिरादरी शर्मिंदा – वीरेंद्र दुबे

छत्तीसगढ़ प्रदेश शालेय शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने का काम करते हैं, अगर वे ही इस तरह के अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाते हैं तो पूरी शिक्षक बिरादरी को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है.

स्कूल में प्राचार्य की अय्याशी का वायरल वीडियो…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें