CG Suicide Case : रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में वृद्धा आश्रम के सामने बुधवार सुबह युवक का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय दशरथ सतनामी के रूप में हुई है. शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच में जुटी है.