रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी हो गया है. इस परिणाम के साथ एक छोटे ने जिले ने बड़ा कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है. बात मुंगेली जिले की हो रही है. जहाँ के दो बेहद ही होनहार विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं में दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी छोटे जिले के विदार्थियों ने दसवीं और बारहवीं दोनों परीक्षाओं में प्रथम स्थान हासिल किया हो. दसवीं में मुंगेली जिला के प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक हासिल करके सबको चौंका दिया है. प्रज्ञा को टोटल 600 पूर्णांक में 600 नंबर मिले हैं. ऐसा इससे पहले कभी किसी विद्यार्थी के साथ नहीं हुआ. इसी तरह से मुंगेली जिला के ही टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत हासिल कर बारहवीं में प्रथम स्थान हासिल किया है.

विकास के अनेक मामलों में बहुत पिछड़े मुंगेली ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के मामले में राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया है. वाकई मुंगेली के दो छात्रों ने गुदड़ी के लाल वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है.