सूरजपुर,बालोद। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में फिर एक युवक की हाथियों ने जान ले ली. बगड़ा गांव निवासी बिरसाय बीती रात गांव के जंगल के पास से अपने फसल को देखने जा रहा था. इसी दौरान क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों ने उसे घेर लिया. जहां हाथी के कुचलने से बीरसाय की मौके पर ही मौत हो गई.
ऐसे में सुबह मौके पर वन अमले से ग्रामीण नाराज नजर आए. हाथियों पर निगरानी न रखने का आरोप लगाते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे. जहां प्रतापपुर रेंजर समेत खड़गवां पुलिस काफी देर तक ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मशक्कत करते नजर आए. आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर जमकर नाराजगी जाहिर की.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक टीम मौके पर भेज दी गई है, तात्कालिक राहत दिलाई जा रही. वहीं मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि शासन के द्वारा रेस्क्यू सेंटर बनाया जा है, तभी हांथियो की समस्या से राहत मिल पाएगा. गौरतलब है कि बगड़ा सोनगरा इलाके में 38 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.
वहीं बालोद के डौंडी रेंज के खुर्सीटीकुर गांव के अंदर फिर दंतैल हाथी घुस गया है. ये हाथी कई मर्तबा गांव में घुस चुका है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं कुछ ग्रामीण हाथी का वीडियो बनाने में जुटे रहे. जबकि हाथियों का वीडियो लेना जानलेवा हो सकता है. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं. इससे पहले डौंडी ब्लॉक में हाथियों के हमले से 3 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं.
वहीं हाथियों के आने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अब तक तो हाथी गांव में फ़सलों को बर्बाद करते थे, लेकिन शाम होने पर गांव से लगे घरों को तोड़ रहे हैं. हाथी दिन दहाड़े गांव में घुसकर आतंक मचा रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीण डरे हुए हैं.
बालोद, लक्ष्मीकांत बंसोड और सूरजपुर से दिलशाद अहमद की रिपोर्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक