बालोद। डौंडी विकासखंड के माध्यमिक शाला गुजरा में 150 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. शिक्षा के मंदिर में आसाराम बापू के समर्थकों का कब्जा रहा. उधर आसाराम रेप के केस में जेल में काट रहा है, तो इधर उसके समर्थक डौंडी विकास खण्ड के माध्यमिक शाला गुजरा में 150 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. स्कूल के सब्जेक्ट का ज्ञान देने की बजाय आसाराम के समर्थक उसके पथ में चलने की विधि बता रहे हैं.
दरअसल, माध्यमिक विद्यालय गुजरा में कुछ आसाराम बापू के समर्थक लोग पहुंचे हुए थे, जिन्होंने मिडिल स्कूल के बच्चों को स्कूल के बरामदे में एकत्रित किया. इसके बाद 2 घंटे तक उनकी क्लास ली. क्लास उनके सब्जेक्ट की रहती तो कोई बात नहीं थी, उनके समर्थकों ने बकायदा रेप केस की आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के फोटो युक्त फ्लैक्स को लगाया.
इसके बाद उसके बारे में बच्चों को बताया और उसके मार्ग में चलने की नसीहत भी दी. इसके साथ ही बच्चों से सवाल जवाब कर जिस बच्चे ने जवाब दिया, उसे आसाराम की पुस्तक भी दी. उन्हें किताबों को पढ़ने के लिए भी कहा गया. हालांकि लोग कहां के थे और क्यों उनको शिक्षा के मंदिर में ऐसी बातें बताने की जरूरत आन पड़ी, ऐसे कई सवालों को जन्म देता है.
वहीं इस मामले में वहां के टीचरों ने इनको क्यों नही रोका यह भी बड़ा सवाल है. इस पूरे मामले में जब विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलकांत मेश्राम से बात की गई तो वे भी तुरंत गुजरा स्कूल पहुंचे, तब तक वहां से वे भाग चुके थे. अब उनका कहना है कि यह विषय काफी गम्भीर है. कल इस मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक