रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति का इलाहाबाद में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित मूर्ति इलाज के लिए पखवाड़े भर से अस्पताल में भर्ती थे. मूर्ति का अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी डॉक्टर बेटी बेहतर उपचार के लिए इलाहाबाद ले गई थीं. लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उनको दिल्ली स्थित अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी. उनको शिफ्ट किया जाता इसके पहले ही उनका निधन हो गया.

इसे भी पढे़ं : कांग्रेस पार्षद ने कोविड सेंटर इंचार्ज डॉक्टर से किया गाली-गलौच, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर…

मूर्ति के पिताजी का छह महीने पहले ही रायपुर में स्वर्गवास हुआ था. जीएस मूर्ति के छोटे भाई डाॅ. रमणेश मूर्ति अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज के डीन हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश के बंटवारे के बाद मूर्ति मध्यप्रदेश विधानसभा से छत्तीसगढ़ आ गए थे. उनके सेवानिवृत्त होने में दो साल का समय बाकी था. इसलिए माना जा रहा था कि वे विधानसभा सचिव की कुर्सी तक पहुंच जाएंगे.

Read more : Taapsee Pannu’s Haseena Dilruba to Release on Netflix in July