रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने बायोडीजल की अवैध बिक्री को लेकर सवाल उठाया. डोंगरगांव विधायक ने अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार को पनपने नहीं देने की बात कहते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत से जांच और कार्रवाई की मांग की. मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

इसके पहले प्रश्नकाल में भवन सन्निर्माण कल्याण मंडल में घोटाले का आरोप लगाते हुए भाजपा ने विभागीय मंत्री शिव डहरिया को घेरा. विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सामग्री वितरण के संबंध में सवाल उठाया. मंत्री शिव डहरिया से जानकारी मांगी कि भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में 2019 से 2022 तक निर्माण श्रमिकों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं प्रभावित है.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में AAP ने सबके अरमानों पर फिराई झाड़ू, रुझानों में किया क्लीन स्वीप, 4 राउंड के बाद CM चन्नी और उनके सभी मंत्री पिछड़े

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बीओसी में 2000000 मजदूर पंजीकृत है. राज्य गठन के साथ बीओसी का गठन नहीं हुआ था. 2008 में गठन किया गया. 3 वर्षों में 561 करोड़ राशि बीओसी में जमा की गई है. मंत्री के जवाब के दौरान व्यवहार को लेकर भाजपा का हंगामा मचाया. असंसदीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस पर आसंदी की व्यवस्था देते हुए उत्तेजित होकर सवाल-जवाब नहीं करने को कहा. आखिरकार व्यवस्था न होने पर नारेबाजी करते हुए भाजपा ने वॉकआउट किया.