रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए सोमवार को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की पूरी तरह से मुुस्तैद है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा  व्यवस्था करने के साथ बूथ कैप्चरिंग रोकने के लिए 252 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है. साथ ही जगदलपुर के अस्पताल सहित कई जगहों पर भी उपचार की व्यवस्था की गई है.  यह जानकारी रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इनमें मोहला- मानपुर- 78, अंतागढ़ – 79, भानुप्रतापपुर- 80, कांकेर- 81, केशकाल- 82, कोंडागाँव- 83, नारायणपुर- 84, दंतेवाड़ा- 88, बीजापुर- 89, कोंटा- 90 शामिल हैं. अन्य 8 विधानसभा में 8 बजे से 5 तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों के 190 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं.

पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या

सुब्रत साहू ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिए 4336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के कुल मतदाताओं की संख्या 31, 80,014 है, जिनमें पुरुष मतदाता 15,57,435
और महिला मतदाताओं की संख्या 16, 22,492 है. थर्ड जेंडर के भी 87 मतदाता शामिल हैं. चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 17342 मतदान कार्मिक और रिजर्व में रखे गए 1735 कर्मियों को मिलाकर कुल 19079 कर्मचारी नियुक्त हैं. इनमें से 942 मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों में भेजा जा चुका है.

शिफ्ट किए गए 201 मतदान केंद्र

प्रथम चरण के शांतिपूर्ण मदतान के लिए कुछ मतदान केंद्रों को शिफ्ट  किया गया है, जिसमें सुकमा में 40, बस्तर में 2, बीजापुर में 76, नारायणपुर में 18, दंतेवाड़ा में 21, कोंडागाँव में 4, कांकेर में 28 और  राजनांदगांव 12 शामिल है, इस तरह से कुल 201 केंद्रों को शिफ्ट किया गया है. सुब्रत साहू  ने बताया कि पहले चरण के लिए 30 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन महिलाओं के अलग से मतदान के लिए कोई पिंक बूथ नहीं बनाया गया है.