नई दिल्ली. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को एक तरह से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है, चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा जी-जान से लगी हुई है, ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं तकनीकी प्रभारी अमित मालवीय का ट्वीट हलचल मचाए हुए है.

अमित मालवीय ने अपनी ट्वीट में कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट का वीडियो रिकार्डिंग जारी किया है, जिसमें कांग्रेस को पाकिस्तान में देश बचाओ, मोदी हटाओ का विज्ञापन करते हुए बताया गया है. अमित के ट्वीट जारी करते हुए कांग्रेस समर्थक ट्वीट के जरिए जवाब देने लगे हैं, जिसमें इसे फर्जी बताते हुए कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान में किसी तरह का ट्विटर के जरिए प्रचार नहीं किया जाना बताते हुए अपने स्क्रीन शॉट पोस्ट कर रहे हैं.

ट्विटर पर आक्रामक हुई लड़ाई

विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का फेसबुक से ज्यादा फोकस ट्विटर पर है. खासतौर से कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर खासी मुखर हैं, जिसमें कई बार मर्यादा भी टूटती नजर आ रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर जंग के कमजोर पड़ने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है.