रायपुर। विधानसभा में बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने मध्य भारत मिल के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण लगाया. इस पर स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत ने यथा स्थिति बनाए रखने के लिए कलेक्टर और एसपी को निर्देश देने की बात कही.

भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने ध्यानाकर्षण के जरिए मध्य भारत मिल की मशीनों को कबाड़ी को बेचने और जमीन की खरीद-बिक्री का मुद्दा उठाया. सदस्य ने संयुक्त समिति गठित करने या जांच कराने की मांग की. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को और चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा. इस पर स्पीकर डॉ. महंत ने मंत्री से सभी विभागों से जानकारी लेकर मंगलवार तक देने को कहा, तब तक किसी संपत्ति की बिक्री न होने की बात कही.