CG Weather Alert: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है. एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रायपुर द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज आंधी और बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.


ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)
बस्तर, दंतेवाड़ा, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों में अगले तीन घंटों के भीतर मध्यम गरज-चमक और बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. यह अलर्ट आज 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जारी किया गया है, जिसकी वैधता शाम 6 बजे तक है.
येलो अलर्ट (Yellow Alert)
बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में भी हल्की गरज-चमक और बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं. यह चेतावनी भी 12 अप्रैल को 3:30 बजे जारी हुई है और 6:30 बजे तक प्रभावी रहेगी.
तीन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश के तीन के जिलों लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. धमतरी, गरियाबंद और कांकेर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किलोमीटर तक विस्तारित है. एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर में स्थित है. वहीं पश्चिमी राजस्थान से तटीय तेलंगाना तक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. वहीं उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से बंगलादेश तक एक और द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. अगले दो दिनों बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक