CG Weather Update : रायपुर. हवा की दिशा में बदलाव से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि अब चार दिन बाद ही शीतलहर के आसार बन सकते हैं. अभी रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की स्थिति बन रही है. दिसंबर के पहले पखवाड़े में रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी है. उत्तर के साथ मध्य और दक्षिणी हिस्से में भी शीतलहर जैसे हालात बने रहे.

इसे भी पढ़ें : CG Vidhansabha Winter Session: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, विपक्ष ला सकती है स्थगन प्रस्ताव…

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन चार दिन बर्फ जमाने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. राज्य में आने वाली हवा की दिशा मे थोड़ा बदलाव होने से वर्तमान की तुलना में थोड़ी कम ठंडी होगी. इसके असर से रात के तापमान में धीमे-धीमे, मगर तीन से चार दिनों तक एक से 2 डिग्री तक गिरावट होगी. पारा बढ़ने से ठंड के प्रभाव में भी थोड़ी कमी आ सकती है.
पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम यानी 5.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. रायपुर का रात का पारा 12.9 यानी सामान्य से 1.5 डिग्री कम दर्ज किया गया. माना का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में सोमवार को सुबह के वक्त धुंध और आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



