CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश कराने वाला मजबूत सिस्टम नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. अगस्त की शुरुआत में बारिश थमने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है. घरों में फिर से कूलर और एसी चालू हो गए हैं. इस बीच प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं 7 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा व मेघगर्जन की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर और राजनन्दगांव में रिकॉर्ड किया गया. 

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज मौसम विभाग ने बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है. साथ ही आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. इस दौरान तापमान 27 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

मानसून ब्रेक

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर चला गया है. यह स्थिति मानसून ब्रेक का कहलाता है. इसके कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है. एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की सम्भावना है.

इन क्षेत्रों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में लोगों को उमस से हल्की राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया में  बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा की संभावना है. यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.