रायपुर. राजधानी रायपुर में शाम 5 बजे से गरज-चमक के साथ धुआंधार बारिश हुई. इस दौरान शहर के कई सड़कों में जलभराव की स्थिति बन गई. मौसम विभाग ने शाम 7 बजे तक प्रदेश के 14 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 7 दोस्तों की मौत हो गई.

मौसम विभाग ने 24 घंटो में प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में भी गरज-चमक के साथ भारी बारीश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट:

मौसम विभाग के अनुसार, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के कुछ स्थानों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

3 दिनों के लिए अलर्ट किया था जारी

मौसम विभाग ने 7 से अगले 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में मानसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई थी, जिसके बाद शनिवार से प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश कोण्डागांव जिले में 5 सें.मी. दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें : CG Breaking: पेड़ के नीचे बैठकर बात कर रहे थे 10 दोस्त, तभी आसमान से आई 7 की मौत…

बारिश के मुख्य आंकड़े (मिलीमीटर में)

गंगालूर-70, उसूर-60, कोंटा, मानपुर, रायपुर-50, बालोद, अंबिकापुर, तोकापाल-40, कुरुद, बास्तानार, अर्जुंदा, खड़गांव, अंबागढ़ चौकी, सरोना, जगरगुंडा, कुटरू, भानुप्रतापपुर, केशकाल, तोंगपाल-30, छिंदगढ़, बीजापुर, मर्री बंगला देवरी, बकावंड, दुर्गकोंदल, छुरा, दोरनापाल, भैरमगढ़, जगदलपुर, दरभा, भोपालपटनम-20 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा के मध्य से सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.