CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी और उमस से फिर राहत मिलने वाली है. प्रदेशभर में आज बारिश हो सकती है. अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधि बढ़ने की संभावना बनी हुई है. वहीं उत्तरी क्षेत्रों में कल से प्रभाव दिखने के आसार हैं. गुरुवार को जनकिुर भरतिुर में 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रायपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
इन इलाकों में अलर्ट जारी
मौमस विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए सुकमा, बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद शामिल हैं.
इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक अवदाब स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, दतिया, डेहरी, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से लगे जिले संभावित है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान 26 डिग्री से 34 डिग्री के आसपास रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें