CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. बीते कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश के कारण मौसम में ठंडक बनी हुई है. बस्तर, रायपुर और बिलासपुर संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई है. प्रदेश में आज भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं दो दिन बाद बारिश की गतिविधि बढ़ेगी. इसके अलावा राजधानी में भी बादल बरस सकते हैं.


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, प्रयागराज, निम्न दाब के केंद्र, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. आज अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के छींटे पड़ने की सम्भावना है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की सम्भावना है.
मौसम विभाग ने तीन घंटों के लिए बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, में मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. इन इलाकों में यलो अलर्ट (Moderate Rain) जारी किया है.
राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम ?
बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने के साथ बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें