CG Weather Update : रायपुर. राजधानी रायपुर में बदली और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत रही. प्रदेशभर में गरज-चमक और बारिश की गतिविधि जारी है. मौसम विभाग ने आज भी सरगुजा और बस्तर संभाग में मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं. अगले 1 सप्ताह तक बादल गरने, बिजली गिरने, तेज हवाएं और बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा गर्म रायगढ़ रहा, अधिकम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून इस समय दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कॉमरीन क्षेत्र, दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी, तथा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में सक्रिय हो गया है. मानसून के अन्य भागों में भी आगे सक्रिय होने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है.

पूर्व-मध्य अरब सागर, उत्तर कर्नाटक और गोवा तट के पास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिसके असर से उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. यह प्रणाली अगले 24 घंटों में और भी मजबूत होकर अवदाब का रूप ले सकती है, जिससे चक्रवात बनने की संभावना है.

इसके साथ ही एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली द्रोणिका पंजाब से पूर्वी बांग्लादेश तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम से होती हुई 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में निचले स्तर पर नमी आ रही है, जिससे मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.

CG Weather Update : अंधड़ और बारिश की संभावना

आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. सरगुजा और बस्तर संभाग में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.

रायपुर में आज का मौसम

मौसम विभाग ने आज रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.