रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं. उन्होंने दिल्ली में हुई बैठक की जानकारी दी. रमन सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने कहा है  कि जिन योजनाओं से राज्यों की पहचान बने वैसी योजनाएं लाएं. शिक्षा के क्षेत्र में पीएम ने कहा कि प्रयास की तरह और कुछ नई चीजें हो सकती हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक की. प्रधानमंत्री ने भी केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. अलग अलग राज्यों का परफॉर्मेंस का आंकलन किया गया. पीएम आवास योजना में छत्तीसगढ़ का परफॉर्मेंस बेहतर माना गया. पीएम ने भीम एप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के निर्देश दिए हैं. गरीब कल्याण की योजना बनाने का सुझाव दिया है. इसके लिए डीएमएफ फंड का बेहतर उपयोग करके योजनाओं को क्रियान्वित करने को कहा है.

अमित शाह से मुलाकात पर सीएम रमन सिंह ने कहा कि संगठन के कामकाज के बारे में बात हुई. समयदानी कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी पर बात हुई. रायपुर आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो टार्गेट दिया था उसे किस तरह पूरा किया जा रहा उसकी जानकारी दी.