CGBSE Result 2019 जल्द ही जारी होने वाले है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख पाएंगे. स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा.
रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड आज दोपहर 1 बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा.
स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की थी. इस बार 10 वीं में 3.88 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं में 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी. यानी कि 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. पिछले साल कक्षा 10 में 68.6% स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं 77% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा था. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन को जुलाई, 2001 में स्थापित किया गया था. बोर्ड ने पहली बार साल 2002 में परीक्षाएं आयोजित की थी. 2002 के बाद से बराबर बोर्ड सफलतापूर्वक 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करवा रहा है.