CGHS Card Benefits : केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान के पास केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कार्ड है, यानी वह लाभार्थी है, तो एक विशेष स्थिति में उसके परिजन भी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ के ईएचएस सेक्शन द्वारा एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगर कोई जवान सीजीएचएस लाभार्थी है और वह खुद ऐसी जगह पर तैनात हैं, जहां पर सीजीएचएस की सुविधा नहीं है. हालांकि उसका परिवार ऐसी जगह पर रहता है, जहां सीजीएचएस है. ऐसी स्थिति में जवान का परिवार, सीजीएचएस सुविधा हासिल कर सकता है. यह सुविधा उस स्थिति में मिलेगी, जब लाभार्थी ने तय समय पर अपना अंशदान जमा कराया हो.
सरकार ने ‘एबीएचए’ बनाने की समय सीमा भी तय की
‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय’ ने पिछले दिनों केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों की आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) से लिंक करने के लिए आदेश जारी किया है. सीजीएचएस लाभार्थियों ने एबीएचए के साथ अपनी आईडी लिंक करनी शुरू कर दी है. सरकार ने ‘एबीएचए’ बनाने की समय सीमा भी तय की है. यह समय सीमा 30 जून से तीन माह (90 दिन) के लिए बढ़ाई गई है. इसके साथ ही सीजीएचएस आईडी को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता से लिंक करने की समयावधि भी बढ़ा दी गई है. इसमें 120 दिन का इजाफा किया गया है. मतलब, सभी लाभार्थियों को अब 30 जून से 120 दिन के भीतर सीजीएचएस और एबीएचए को लिंक करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक