हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर विद्युत वितरण कंपनी के सीजीएम संतोष टैगोर और रिडायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर सुब्रतो राय का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में 2 लाख 50 हजार रुपए उधार मांगने की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः 27% OBC आरक्षण लागू होने पर कांग्रेस का बयान आया सामने, कहा- कमलनाथ सरकार ने 2019 में ही किया था लागू
दरअसल, सुब्रतो राय तत्कालीन आईपीडीएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. 230 करोड़ के आईपीडीएस घोटाले मामले में सुब्रतो राय को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया था.
इसे भी पढ़ें ः बेखौफ रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद, SDO श्रद्धा पांढरे के साथ कार्रवाई करने वाले SAF के जवान को जान से मारने की हुई कोशिश
पूरे मामले में एडवोकेट अभिजीत पांडे ने संतोष टैगोर पर आईपीडीएस मामले में कार्रवाई न होने के एवज में लेन-देन के मामले का आरोप लगाया है. एडवोकेट अभिजीत पांडे ने पूरे मामले की शिकायत मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को की है. शिकायतकर्ता ने बताया कि नए-नए तरीकों से मामले को दबाने के लिए मांगे जाते हैं पैसे हैं.
इसे भी पढ़ें ः PSC परीक्षा नियमों को चुनौती के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डाटा पेश करने के दिए निर्देश
गौरतलब है कि आईपीडीएस घोटाले में 19 अधिकारियों को नोटिस जारी हुए थे. जिनमें से 6 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं. जिन्होंने नोटिस का अब तक जवाब नहीं दिया. इस पूरे मामले में सीजीएम संतोष टैगोर ने सुब्रत राय को भी शोकाज नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के बाद दोनों ही अधिकारियों की बातचीत की एक रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई. आईपीडीएस घोटाले में सुब्रतो राय प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. सुब्रतो राय के बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय मुंहासे को बनाया गया. दोनों ही अधिकारियों पर आईपीडीएस में घोटाला करने के मामले में जांच जारी है.
शिकायतकर्ता के अनुसार इस पूरे मामले में जांच को दबाने के लिए अलग-अलग तरीकों से पैसों की डिमांड की जाती है. वह चाहे मिठाई के रूप में हो या फिर उधारी मांगने के रूप में. अक्सर अधिकारी पैसा मांगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.
नोट: इस ऑडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक