राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू होने पर राजनीति शुरु हो गई है. सरकार द्वारा ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के आदेश के बाद कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण कमलनाथ सरकार ने 8 मार्च 2019 को लागू किया था.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP में 27% OBC आरक्षण लागू करने का आदेश जारी

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए कमलनाथ 27% आरक्षण लेकर आए थे. कोर्ट ने सिर्फ मेडिकल और नीट परीक्षाओं में रोक लगाई थी. अब उसे ही लागू करने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें ः बेखौफ रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद, SDO श्रद्धा पांढरे के साथ कार्रवाई करने वाले SAF के जवान को जान से मारने की हुई कोशिश

बता दें कि मध्य प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने का सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में के मुताबिक 8 मार्च 2019 से 27% आरक्षण लागू होगा. यह आदेश कोर्ट में लंबित प्रकरणों में यह लागू नहीं होगा, बाकी सभी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग