रायपुर. छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर प्रतीक जैन केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे. वे 2020 के अधिकारी हैं. इस बैच के 175 अफसरों की मसूरी अकादमी में सेकंड फेज की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. इन सभी को 11 जुलाई से 13 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय विभागों में पोस्टिंग दी गई है. यह ट्रेनिंग 7 अक्टूबर को खत्म होने के बाद सभी छत्तीसगढ़ लौटेंगे. उसके बाद इन्हें एसडीएम के पद पर फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी.

बहरहाल इस बैच के अभिषेक कुमार को केंद्रीय जल संसाधन विभाग, आकांक्षा शिक्षा खलको को वित्तीय सेवाएं, हेमंत नरेश नंदनवार को फार्मास्युटिकल, कुमार विश्वरंजन इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, प्रतीक जैन सहकारिता, रोमा श्रीवास्तव नीति आयोग, सुरूचि सिंह भू-संसाधन विभाग में सहायक सचिव के पद पर ट्रेनिंग लेंगी. चार महीने की इस ट्रेनिंग के बाद इन सभी को केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं के राज्यों में जिला स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर सुझाव के साथ अपने अनुभव एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तरह देना होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक