रायपुर। CBIC बोर्ड ने 6 अगस्त 2025 के एक पत्र के तहत जबलपुर कैट के आदेश को बिना आगे की लिटिगेशन में जाते हुए छत्तीसगढ़ के पुराने सीजीएसटी (सेन्ट्रल एक्साइज वाले) निरीक्षक और सुपरिटेंडेंट के पे-स्केल को 1 जनवरी 1996 से पांचवे वेतन आयोग की सिफारिश के तहत स्वीकार कर लिया. इससे छत्तीसगढ़ के करीब 150 अधिकारी लाभान्वित होंगे.

यह भी पढ़ें : Ambikapur-Korea News Update: अंबिकापुर से उड़ान का सपना ‘क्रैश’… मोबाइल चलाने से मना करने पर बहन को उतारा मौत के घाट… ट्रांसपोर्टनगर के लिए तीन एकड़ भूमि का मिला आधिपत्य…

वेतन बढ़ोतरी को लेकर आए इस पत्र के बाद पुराने अधिकारी में बहुत ही खुशी का माहौल है. अब उनका पे -स्केल 01.01.1996 से 6500 200-10500 में रि -फिक्स होगा, जो पहले 5500- 175- 9000 था. अधिकारियों को 2004 से एरियर्स भी मिलने की संभावना है, इससे उनके वेतन में काफी वृद्धि होने की संभावना है.