रायपुर. छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षक महासंघ प्रतिनिध मंडल ने क्रमोन्नत वेतनमान, वर्ष बंधन समाप्त कर सबका संविलियन, अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति दूर करने की मांग की. साथ ही शिक्षक संवर्ग स्थानीय निकाय, पंचायत, नगरीय निकाय आदि के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

प्रांतीय अध्यक्ष नान्हीदास दीवान ने कहा कि जब तक सभी शिक्षक संवर्ग का पूर्ण हित नहीं होगा तब तक महासंघ किसी सम्मलेन में शामिल नहीं होगा और न ही सम्मलेन करेंगे. मुख्यमंत्री ने हमारी सभी मांगों को गंभीरता से सुना है और इस पर विचार करने की बात कही.

इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी, विरेंद्र देवांगन, मनीष देवांगन, देवेंद्र ठाकुर, रजनी वाजपेयी, राजेश सिंह, युधिष्ठिर बुढेक, अनिल पटेल, सुजीत शर्मा, क्षीर सागर पटेल, लोकेश चंद्रा, शिवम्, अवधेश कुंद्रा, रमाकांत यादव, बृजेश कुमार, शिवकुमार वर्मा, अश्वनी शर्मा, विजय वर्मा, बीएस बनाफर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीव उपस्थित रहे.