स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के साथ यजुवेंद्र चहल ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है. वहीं चहल ने भी वनडे मैच में अपने नाम 100 विकेट कर लिए हैं. चहल भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं.

भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसी दौरान चहल ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट ले लिए. उन्होंने निकोलस पूरन और कप्तान कायरन पोलार्ड को जीरो पर आउट कर दिया.

चहल ने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों को आउट करते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वनडे मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले 23 वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

अगर सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें चहल पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 60 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. जबकि इस लिस्ट में मोहम्मद शमी पहले स्थान पर हैं. शमी ने 56 वनडे मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 57 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था और कुलदीप यादव ने 58 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे.

इसे भी पढ़ें- U-19 World Cup: भारतीय खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, जानिए हर खिलाड़ी को मिलेंगे कितने लाख…