लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। एक अज्ञात युवक किराना दुकान में सामान खरीदने के बहाने पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर दुकान मालकिन के गले से सोने की चेन झपट ली, इसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। आरोपी के भागने की घटना दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ग्राम परसतराई की है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम परसतराई की रहने वाली महिला अपने घर से लगे किराना दुकान में बैठी थी। दोपहर करीब 12 बजे एक युवक हेलमेट पहनकर दुकान में पहुंचा और पहले ईनो खरीदा। इसके बाद वह थोड़ी देर बाद दोबारा लौटा और मिक्सर खरीदने के बहाने दुकान के अंदर आया। महिला के अनुसार, आरोपी ने छत्तीसगढ़ी में “अउ एक पैकेट मिक्सर दे दाई” कहा। जैसे ही महिला झुककर पैकेट निकालने लगी, आरोपी ने उसके गले में पहनी सोने की चैन झपट ली और बाइक से फरार हो गया।

महिला ने बताया कि आरोपी ने नीले, सफेद और काले रंग की पट्टीदार टी-शर्ट, भूरे रंग की पैंट और जूते पहने थे। उसने काले रंग का हेलमेट पहन रखा था और काले रंग की मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुई चैन का वजन करीब ढाई तोला बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये है। घटना की शिकायत महिला ने अर्जुंदा थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

देखिये वीडियो-