लखनऊ. राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समित की शुरुआत कल यानी शुक्रवार से होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर समेत विदेशों से कई डेलिगेट्स लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. सिंगापुर के हाई कमिश्नर वांग वी क्विन लखनऊ पहुंचे. वहीं हिन्दुजा ग्रुप के चेयरमैन यूरोप प्रकाश परमानन्द हिन्दुजा और हिन्दुजा ग्रुप ऑफ कम्पनीज इंडिया के चेयरमैन अशोक परमानन्द हिन्दुजा ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मुलाकात की है.
अशोक हिंदुजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्यार यहां ले आया. यूपी में बड़ा निवेश करना है. हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन प्रकाश हिंदुजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश आए हैं अयोध्या में श्री राम जी का दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. इस बार इन्वेस्टर समिट में काफी ज्यादा इन्वेस्ट होने की संभावना है. हमारी हिंदुजा कंपनी का पहले से ही उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट है.
उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैंक, गल्फ हमारी कामना है कि उत्तर प्रदेश में बड़ा इन्वेस्टमेंट हो और उत्तर प्रदेश भी मुंबई के जैसा कि स्टेट हो जाए. उत्तर प्रदेश तरक्की की ओर अग्रसर हो. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी तो हम उत्तर प्रदेश आए हैं, लेकिन उनके बारे में काफी कुछ सुना है. उत्तर प्रदेश में काफी बदलाव हुए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक