रायपुर। जेल से रिहा के बाद चैतन्य बघेल क्या कर रहे हैं ? क्या चैतन्य सक्रिय राजनीति की ओर सक्रिय हैं ? इन सवालों का जवाब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में तस्वीरें पोस्ट कर दी है. 

पूर्व सीएम बघेल ने चैतन्य और अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की है. तस्वीरों में चैतन्य अपने पिता के साथ खेतों का निरीक्षण करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

भूपेश बघेल ने फोटो के साथ लिखा- “एक कार्यवाहक के रूप में मुझे जिम्मेदारी सौंपकर गए चैतन्य ने आज मुझे साथ ले जाकर कुरुदडीह के खेतों और भिलाई की बाड़ी का निरीक्षण किया.”

“मुझे संतोष है कि इस परीक्षा में चैतन्य ने मुझे ठीक-ठाक श्रेणी में पास कर दिया है. हालांकि कुछ सुझाव जरूर दिए हुए हैं मुझे. आज पुनः चैतन्य को उनकी जिम्मेदारी हैंडओवर कर दी है.”

देखें पूर्व सीएम बघेल का ट्वीट:

पूर्व सीएम के इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया में चैतन्य को लेकर जो सवाल उसके सक्रिय राजनीति में आने को लेकर पूछे जा रहे थे, उसका जवाब आ गया है. यानि यह एक तरह से फिलहाल साफ हो गया है कि चैतन्य राजनीति में नहीं, खेती में सक्रिय रहेंगे.

वहीं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा ये दावा कर रहे हैं कि चैतन्य बघेल सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं और पूर्व सीएम भूपेश बघेल राज्यसभा जा सकते हैं.