नई दिल्ली. बुधवार 25 मार्च यानी आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं. नवरात्रि (Navratri) यानी कि नौ रातें. चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता हैं.
इस नवरात्र (Navratra) के साथ ही हिन्दू नव वर्ष भी शुरू हो गया है. नवरात्रि (Navratri) के दौरान मां दुर्गा (Maa Durga) के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है. इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
आपको बता दें कि साल में मुख्य रूप से दो नवरात्र आती हैं जिसमें से चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र होती हैं. चैत्र नवरात्र से हिन्दू नव वर्ष शुरू होता है, जबकि शारदीय नवरात्र बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा (Marathi New Year) के तौर पर भी जाना जाता है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इस पर्व को उगादि (Ugadi) के रूप में मनाया जाता है.
ये हैं नवरात्रि की तिथियां
- 25 मार्च 2020: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
- 26 मार्च 2020: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्वितीया, बह्मचारिणी पूजन.
- 27 मार्च 2020: नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
- 28 मार्च 2020: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्मांडा पूजन.
- 29 मार्च 2020: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्कंदमाता पूजन.
- 30 मार्च 2020: नवरात्रि का छठा दिन, षष्ठी, सरस्वती पूजन.
- 31 मार्च 2020: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्तमी, कात्यायनी पूजन.
- 1 अप्रैल 2020: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्टमी, कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.
- 2 अप्रैल 2020: नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण
घट स्थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त
- घट स्थापना की तिथि: 25 मार्च 2020
- प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 24 मार्च 2020 को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट से
- प्रतिपदा तिथि समाप्त: 25 मार्च 2020 को शाम 5 बजकर 26 मिनट तक