Chaitra Navratri 2024 : कल शुक्रवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है इस तिथि को मां दुर्गा की चौथी शक्ति कुष्मांडा की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही कल चंद्रमा शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में संचार करने वाले हैं और वहीं शुक्र ग्रह की इस समय मीन राशि में बुध और सूर्य के साथ युति बन रही है.
ग्रह-नक्षत्रों के साथ चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन सौभाग्य योग, शोभन योग, रवि योग और रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे कल के दिन का और भी महत्व बढ़ गया है. सौभाग्य योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से आय, सुख, और धन में वृद्धि होती है. इस योग में सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन बन रहे शुभ योग का लाभ 5 राशियों को मिलेगा. न पांच राशियों में मिथुन, तुला, धनु, मकर और मीन शामिल है. इन राशियों को माता दुर्गा की कृपा से खुशी की खबर सुनने को मिल सकती है और जीवन में वित्तीय समृद्धि का आगमन होगा. राशियों के साथ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी, जिससे इन राशियों के जीवन में धन संबंधित समस्या का अंत होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक