अनिल सक्सेना, रायसेन। आज चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी मनाई जा रही है। इस बार चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 15 अप्रैल की दोपहर 12.11 बजे से 16 अप्रैल दोपहर 01.23 बजे तक होगी। वहीं उदिया तिथि के चलते इस बार महा अष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। मां की महिमा को आज तक कोई समझ नहीं पाया है। यू तो देश के अलग-अलग स्‍थानों पर देवी मां के अलग-अलग स्‍वरूपों में कई चमत्‍कार देखने-सुनने को म‍िलते हैं। इसी बीच आज हम आपको मध्य प्रदेश के रायसेन में स्थित मां कंकाली की महिमा के बारे में बताएंगे। जिनके रहस्य को सुन आप भी चौंक जाएंगे।

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में अश्लील वीडियो की एंट्रीः बीजेपी प्रत्याशी का कथित Video वायरल, BJP बोली- फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना कमलनाथ का मॉडल

हम अक्सर मूर्तियों के चमत्‍कार के किस्से सुनते हैं, कभी मंदिर में रंग बदलती मूर्ति के बारे में तो कभी पलक झपकते हुए मूर्ति का। एक ऐसी ही मूर्ति मध्य प्रदेश के रायसेन में कंकाली मंदिर है, जहां माता की मूर्ति की टेढ़ी गर्दन एक द‍िन के ल‍िए सीधी हो जाती है। मां कंकाली का यह प्रसिद्ध मंदिर रायसेन जिले के गुदावल गांव में स्थित है। माता की यह आकर्षक मूर्ति चमत्कारों के कारण मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में प्रसिद्ध है।

यहां कंकाली देवी मां की मूर्ति की गर्दन तिरछी है और ये नवरात्र के दौरान अचानक सीधी हो जाती है। ये चमत्कार देखने बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी भुवनेश्वर महाराज ने बताया कि, जो भक्त नवरात्रि के दौरान माता की गर्दन को सीधा होते हुए देख लेते हैं। उसके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं, जिसके सौभाग्य होंगे उसको ही माता रानी के यह अद्भुत दर्शन होंते हैं।

अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई: 3 हाइवा, डंपर समेत एलएनटी मशीन की जब्त, आरोपी फरार

कंकाली माता मंदिर का इतिहास
रायसेन जिले के गुदावल गांव कंकाली माता मंदिर में दावा क‍िया जाता है क‍ि यहां मां काली की देश की पहली ऐसी मूर्ति है ज‍िसकी गर्दन 45 ड‍िग्री झुकी हुई है। मंदिर की स्थापना तकरीबन 1731 के आस-पास मानी जाती है। ऐसी मान्‍यता है क‍ि इसी वर्ष खुदाई के दौरान यह मूर्ति मिली थी। हालांक‍ि मंदिर कब अस्तित्व में आया इसकी तारीख या वर्ष का कोई सटीक प्रमाण नहीं म‍िलता है। मंदिर की स्‍थापना को लेकर यह भी सुनने में आता है क‍ि स्‍थानीय न‍िवासी हर लाल मीणा को इस मंदिर के बारे में एक सपना आया था। इसके बाद उन्‍होंने देखे गए सपने के आधार पर उक्‍त जमीन पर खुदाई करवाई तो देवी मां की मूर्ति मिली।

इसके बाद मां की इस मूर्ति को स्‍थाप‍ित किया गया। तब से ही मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है। बतादें क‍ि मंदिर पर‍िसर के अंदरूनी ह‍िस्‍से में वर्तमान में 10 हजार वगफीट के हॉल का निर्माण किया गया है जिसमें एक भी प‍िलर नहीं हैं। जो क‍ि अपने आप में ही अद्भुत कला का नमूना है।

आचार्य पदारोहण महाेत्सव में शामिल होने पहुंचे मोहन भागवत, समय सागर महाराज होंगे नए आचार्य

बंधन बांधकर मांगते है मनोकामना

मंद‍िर को लेकर मान्‍यता है क‍ि, जो भक्‍त यहां बंधन बांधकर मनोकामना मांगता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। देश के कोने-कोने से भक्‍त यहां अपनी मुरादों की झोली भरने आते हैं। मन्‍नत पूरी होने के बाद बांधा गया बंधन खोल जाते हैं। कहते हैं क‍ि, न‍ि:संतान दंपत्तियों की यहां गोद भर जाती है। लेक‍िन इसके लिए महिलाएं यहां उल्‍टे हाथ से गोबर लगाती हैं और मनोकामना पूरी होने के बाद सीधे हाथ का न‍िशान बनाती हैं। मंदिर में हजारों की संख्‍या में हाथों के उल्‍टे और सीधे न‍िशान नजर आते हैं।

कंकाली देवी मंदिर में स्‍थापित मां काली की टेढ़ी गर्दन दशहरे के द‍िन सीधी हो जाती है। हालांक‍ि आज तक क‍िसी ने ऐसा होते हुए देखा नहीं। कहते हैं क‍ि जो भी भक्‍त मां की सीधी गर्दन देख लेता है उसके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं। मान्‍यता है क‍ि सौभाग्‍यशाली भक्‍तों को ही मां की सीधी गर्दन के दर्शन होते हैं। नवरात्र के अवसर पर मां भवानी के दर्शनों के ल‍िए यहां पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H