रायपुर. नवरात्र के मौके पर अपनी मुरादे पूरी करने और मां का आशीर्वाद प्राप्त करने बड़ी संख्यां में भक्त व्रत रखते है. लेकिन इनमें से कुछ नियमों का पालन नहीं करते.

 लेकिन आज हम आपको व्रत के दौरान रखे जाने वाले कुछ नियमों के बारे में बताते हैं, जिसका आपको व्रत के दौरान जरूर पालन करना चाहिए. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्‍थापना कर नौ दिनों तक व्रत रखने का संकल्‍प लें.

Navratri Diet Plan: नवरात्र में व्रत के लिए देखें डाइट चार्ट, पूरे दिन रहेगी एनर्जी

पूरी श्रद्धा भक्ति से मां की पूजा करें, दिन के समय आप फल और दूध ले सकते हैं. शाम के समय मां की आरती उतारें,  सभी में प्रसाद बांटें और फिर खुद भी ग्रहण करें. फिर भोजन ग्रहण करें. हो सके तो इस दौरान अन्‍न न खाएं, सिर्फ फलाहार ग्रहण करें. अष्‍टमी या नवमी के दिन नौ कन्‍याओं को भोजन कराएं. उन्‍हें उपहार और दक्षिणा दें. अगर संभव हो तो हवन के साथ नवमी के दिन व्रत का पारण करें.

Navratri 2019: डांडिया नाइट के लिए कैसे हों तैयार, काम आएंगे ये टिप्स

नवरात्रि की अखंड ज्योति का बहुत महत्व होता है. आपने देखा होगा मंदिरों और घरों में नवरात्रि के दौरान दिन रात जलने वाली ज्योति जलाई जाती है. माना जाता है हर पूजा दीपक के बिना अधूरी है और ये ज्योति ज्ञान, प्रकाश, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होती है. यही कारण है कि व्रत के दौरान कलश का भी पूजन करें.

चैत्र नवरात्र शुरू… जानिए क्यों अलग है इस बार का ये नवरात्र