रायपुर. सोशल मीडिया में छाए बागेश्वर धाम सरकार को एक चैलेंज किया गया है. ये चैलेंज भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा किया गया है. चैलेंज ये है कि यदि समिति द्वारा भेजे गए 10 में से सिर्फ 2 लोगों के बारे में यदि बागेश्वर धाम सरकार सही-सही जानकारी दे देंगे तो उन्हें दान के रूप में ये सस्था 30 लाख रूपए का दान देगी.
ये चैलेंज भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक-राष्ट्रीय संगठक प्रो. श्याम मानव ने किया है. समिति ने दावा किया है कि उनके इस चैलेंज के बाद बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री नागपुर से अपनी कथा बीच में ही खत्म कर चले गए. वहीं बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति ने भी इन आरोपों पर आपत्ति जताई है और उक्त संस्था को रायपुर में होने वाले रामकथा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दे डाला है.
दिव्य दरबार में कानूनों का उल्लंघन
प्रो. श्याम मानव ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संविधान के अनुसार रामकथा या धर्म का प्रचार-प्रसार करने का सभी को अधिकार है, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण महाराज ने नागपुर के रेशमबाग मैदान में 7 और 8 जनवरी को आयोजित दिव्य दरबार में चमत्कारी दावे कर कानून का उल्लंघन किया है. वीडियो के साथ सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) रोशन पंडित और पुलिस आयुक्त से शिकायत की है. श्याम मानव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती से घबराकर कार्यक्रम से पहले चले गए. कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलना था, लेकिन 11 जनवरी को ही चले गए.
बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति ने जताई आपत्ति
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री पर चुनौतियों से भागकर नागपुर छोड़ने के लगाए आरोपों पर नागपुर-उमरेड बागेश्वर धाम शिष्य मंडल समिति ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. बागेश्वर धाम के पीठाधीश के भक्तों की आस्था को प्रसार माध्यमों को जरिया बनाकर ठेस पहुंचाई गई है. समिति के अध्यक्ष बंडू खंते व सचिव जय सोबती ने कहा कि अगर किसी को गुरुदेव के बारे में कोई शिकायत है, तो वे 17 से 23 जनवरी तक रायपुर में आयोजित कथा में शामिल होकर अपने आप को संतुष्ट कर सकते हैं.
जानिए कौन है श्याम मानव
अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव पिछले 40 सालों से अंधविश्वास के खिलाफ काम कर रहे हैं. वे लगातार देशभर के अन्विश्वासों का पर्दाफाश करते आ रहे हैं. वे महाराष्ट्र सरकार की जादू-टोना विरोधी कानून प्रचार-प्रसार कार्यक्रम अमल समिति के सह अध्यक्ष भी है.
जानिए कौन है धीरेंद्र शास्त्री
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गड़ा में बागेश्वर धाम स्थित है. इसमें 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाते हैं. यहां महाराज भक्तों को बिना पूछे नाम, पिता का नाम और बीमारी जानने का दावा करते हैं. यहीं नहीं लोगों के शरीर से भूत भगाने का दावा करते हैं.
- CG Political : उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान, बोले- भाजपा संगठन में महिलाओं को मिलेगी जिम्मेदारी…
- राहुल गांधी की इस हरकत से नाराज हो गए थे मनमोहन, पीएम के पद से इस्तीफा देने का बना लिया था मन, जानिए ऐसा क्या हुआ था
- पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के 11 ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश के साथ मिला IED…
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर किया नमन, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया याद …
- Bihar News: देर रात बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले अधिकारी, जानें पूरा मामला