एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज XX’ में नजर आ रही हैं. शो से अब नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को लेकर खबर आ रही है कि सेट पर बेहोश हो गई थीं. इसके बाद भी नेहा ने शो की शूटिंग को रुकने नहीं दिया और काम करती रहीं. इसपर बात करते हुए नेहा ने इसे ‘छोटा-सा हेल्थ इश्यू’ बताया है.

सेट पर बेहोश हुईं नेहा धूपिया

इस बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने कहा कि ये ‘छोटा-सा हेल्थ इश्यू’ था. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सेट पर छोटा-सा ब्रेक लिया और फिर वापस काम पर आ गईं. बताया जा रहा है कि रियलिटी शो ‘रोडीज’ की वजह से नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों बिजी चल रही हैं. रोडीज ऑडिशन के लिए सभी गैंग लीडर अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रहे हैं. नेहा को अपने घर और बच्चों से दूर रहते हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

बता दें कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के बेहोश होने की घटना को नए प्रोमो में दिखाया गया था. इसके बाद से इंटरनेट पर भी इसकी चर्चा हो रही है. इसमें नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को सेट पर चक्कर आए और फिर वो गिर गईं. हालांकि उन्होंने उठकर बताया कि वह फिट हैं, ठीक हैं और एमटीवी रोडीज XX पर एक लीडर बने रहने के लिए तैयार हैं. इस घटना के बारे में बोलते हुए नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने बात भी किया है. नेहा ने कहा, ‘यह एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस आ गई हूं, प्रेरित हूं और हमेशा की तरह एक्साइटेड हूं. रोडीज हमेशा सीमाओं को पार करने के बारे में रहा है और यह यात्रा मुझे हर बाधा को पार करने के लिए प्रेरित करती है. कुछ भी मुझे रोकने वाला नहीं है.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

शो के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘नेहा का डेडिकेशन सच में सराहना करने के लायक है. अपने व्यस्त शेड्यूल और स्वास्थ्यसे जुड़ी चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने अपना काम अच्छे से किया और ऑडिशन में अपना सब कुछ दिया. हलचल भरे शहरों से लेकर दूरदराज के छोटे शहरों तक, वह पूरी तरह से अपने काम पर एक्टिव थीं.’ शो के लेटेस्ट एपिसोड में नेहा धूपिया ने कंटेस्टेंट रुशाली यादव और हर्ष अरोड़ा की क्लास लगाई थी.