चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। छॉलीवुड कलाकार माया साहू पर कथित एसिड अटैक मामले के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं. इस दौरान उन्होंने फिल्म एक्टर के साथ कथित अफेयर की खबर को तथ्यहीन बताया. वहीं गिरफ्तार आरोपी सागर साहू को अपने छोटे भाई जैसा बताते हुए अटेंशन पाने के लिए तरह-तरह की बात करने का आरोप लगाया.

माया साहू ने पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य आरोपी सागर साहू को लेकर कहा कि वो कई दिनों से एक-दूसरे को जानते है. पिछले 2 महीनों से उसके साथ बातचीत में करीब आया. माया ने आरोपी सागर को अपने छोटे भाई के तौर पर बताते हुए कहा कि उसे पता नहीं था कि सागर के मन में क्या है. वह अक्सर उसको कहता था कि सोशल मीडिया पर उसके फिल्म का प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके बाद उसे प्रचार बंद करने को कहा था.

माया ने केमिकल अटैक के मामले में सागर पर संदेह जताते हुए कहा कि कहीं न कहीं इस घटना में उसका हाथ हो सकता है. माया ने बताया कि केमिकल अटैक के अगले दिन उसे शूटिंग के लिए चेन्नई जाना था, लेकिन घटना की वजह से वह नहीं जा सकी. माया का कहना है कि सागर चाहता था कि वह उसके साथ रह सके, जिसके चलते ही वह तरह-तरह की बातें करता था, जिससे उसका उस पर अटेंशन बना रहे.

कैमिकल अटैक की पुलिस को बताई गई कहानी के संबंध में किसी तरह का हुलिया या सुराग न मिलने को स्टंट कराए दिए जाने को माया ने सिरे से  खारिज किया. उन्होंने कहा कि जब उस पर अटैक हुआ तो उसे यह नहीं मालूम था कि किस स्थान पर कैमरे लगे हैं. वो घर से निकलते समय इस बात का कोई ख्याल रख कर नहीं निकली थी, जिससे घटना को अंजाम देने वाले की पहचान हो सके. वहीं जब केमिकल से उस पर अटैक हुआ तो वह सबसे पहले अपने को बचाकर भागने की कोशिश में थी, जिसकी वजह से घटना को अंजाम देने वालों को ठीक से पहचान नहीं पाई.

बहरहाल, पूरे मामले में पुलिस की जांच अब भी जारी है कि केमिकल अटैक जैसी घटना को अंजाम देने वाले आख़िर कौन है. पुलिस इस निष्कर्ष पर भी नही पहुंच पा रही कि वास्तव में यह घटना हुई है भी या नहीं.