कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। चंबल की बेटी प्राची यादव ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप में मेडल हासिल किया है. ग्वालियर की रहने वाली दिव्यांग खिलाड़ी प्राची यादव ने पोलैंड में आयोजित “पैरा कैनो वर्ल्ड कप” में ब्रोंज मेडल जीता है. प्राची ने 200 मीटर रेस में यह कामयाबी हासिल की है. इस उपलब्धि के साथ ही प्राची देश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई है. जिसने इस खेल में मेडल हासिल किया हो. PM मोदी के मंत्र से प्राची को यह कामयाबी हासिल हुई है.

पिछले साल जापान में पैरालिम्पिक में प्राची यादव मैडल से चूक गई थी, जब भारतीय दल लौटा तो दिल्ली में PM मोदी ने सभी से बात की थी. उस दौरान PM ने प्राची को निराश होने के बजाए वर्ल्डकप में मैडल जीतने का हौसला दिया था. PM का मंत्र काम कर गया और प्राची ने कमाल कर दिया.

UPSC 2021: उज्जैन की ऐश्वर्या वर्मा ने हासिल की चौथी रैंक, CM शिवराज ने दी बधाई, देखिए MP के बाकी जिलों में किसे कौन सा रैंक मिला ?

इस मौके पर प्राची के पिता जे एस यादव के घर खुशी का नजारा देखने को मिला. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रिटायर हो चुके प्राची के पिता की आंखें उस वक्त खुशी से नम हो गई, जब उनकी दिव्यांग बेटी ने बचपन से संघर्षों से जूझने के बाद आज देश का नाम रोशन किया और ब्रोंज मेडल जीता.

नकली कारोबार के जद में बाजार: एवरेस्ट कंपनी का एक बोरी नकली मसाला जब्त, कहीं आपके घर में भी वही मसाला तो नहीं ?

प्राची के पिता का कहना है कि प्राची बचपन से ही दिव्यांग थी, वह चल नहीं सकती थी ऐसे में उसे एक सामाजिक संस्था द्वारा संचालित दिव्यांग स्कूल में भर्ती कराया गया, जहां उसे राष्ट्रीय खेल संस्थान एलएनआईपीइ मैं तैराकी सीखने को मिली. जिसके बाद प्राची ने कयाकिंग और कैनोइंग खेल में तैयारी शुरू की. देखते ही देखते आज प्राची ने ग्वालियर के साथ देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया.

बता दें कि पौलेंड के पोजनन शहर में अयोजित “पैरा कैनो वर्ल्ड कप” में ग्वालियर की प्राची यादव ने इतिहास रच दिया. भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन की तरफ से भारत के चार दिव्यांग खिलाड़ियों के दल ने वर्ल्डकप में भाग लिया था. 26 से 29 मई तक आयोजित “पैरा कैनो वर्ल्ड कप” में  वीएल 2 श्रेणी में महिला वर्ग की 200 मीटर रेस में पैरालिंपियन प्राची यादव तीसरे नंबर पर रही. इस उपलब्धि के लिए प्राची को ब्रॉन्ज़ मैडल मिला. कैनो में मैडल जीतने वाली प्राची यादव पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus