भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश के भी कुछ युवाओं का चयन हुआ है. उज्जैन की ऐश्वर्य वर्मा ने देश भर में चौथा रैंक हासिल किया है. मुख्यमंत्री भूपेश ने ऐश्वर्या वर्मा को शुभकामनाएं दी है. अनूपपुर जिले की श्रेया चौधरी ने 71वीं रैंक, ग्वालियर के आयुष भदौरिया ने 253वीं रैंक, दतिया के मृदुल शिवहरे ने 247वीं रैंक और पीयूष दुबे ने 288 रैंक हासिल की है. ओरछा के कृष्णपाल राजपूत ने 329 रैंक, धार जिले की ट्विंकल जैन ने 138 रैंक, बालाघाट के राहुल देशमुख ने 349 रैंक और आदित्य पटले ने 375 रैंक प्राप्त किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चतुर्थ स्थान पर चयनित होकर मध्य प्रदेश के उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. मेरी बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं.

यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा 2021 में प्रथम तीन स्थानों पर हमारी बेटियों श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने सफलता प्राप्त कर अपनी मेहनत व प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सफल होने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र सेवा के इस व्रत में आप सबका स्वागत है.

खंडवा के कार्तिकेय जायसवाल ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 35वीं रैंक हासिल करके पूरे खंडवा को गौरवान्वित किया है. यूपीएससी के रिजल्ट जारी होने के बाद जब परिजनों को पता चला कि कार्तिकेय ने ऑल इंडिया में 35 वी रैंक हासिल की है, तो सभी खुशी से फूले नहीं समाए. जैसे ही कार्तिक के अन्य परिजनों को इस बात की जानकारी मिली. उन्होंने एक दूसरे को फोन करके शुभकामनाएं दी. कार्तिक की माताजी ने कार्तिक को तिलक किया और मुंह मीठा करा के बेटे को आशीर्वाद प्रदान किया. कार्तिकेय ने बीएससी से पढ़ाई की है. इसके साथ ही वे पिछले कुछ सालों से यूपीएससी की लगातार तैयारी कर रहे थे. दिन रात पढ़ाई करने के बाद उन्होंने ऑल इंडिया में 35 वी रैंक हासिल की है. कार्तिकेय के पिता होटल व्यवसाई हैं और उनकी मां योग इंस्ट्रक्टर और शिक्षिका है.

कार्तिकेय जायसवाल

अनूपपुर जिले के श्रेया चौधरी ने यूपीएससी में 71वीं रैंक हासिल किया है. बैंक ऑफ इंडियन (पुराना इलाहाबाद बैंक ) के सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार चौधरी की बेटी श्रेया चौथरी ने 71 रैंक पाकर सफलता प्राप्त की है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

श्रेया चौथरी

धार जिले की बेटी ट्विंकल जैन ने 138 रैंक हासिल कर यूपीएससी की क्लियर लिया है. वो कहती है जरूरी नहीं कोचिंग करें यूट्यूब ऑनलाइन क्लासेस से कोशिश कर अखबार पढ़ कुछ नोट्स पढ़ कर सफलता प्राप्त की जा सकती है. ट्विंकल शुरू से ही मेधावी छात्र आ रही है. उनके पिता इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यवसाय करते हैं. उनके दादा स्कूल टीचर रह चुके हैं. घर में खुशियों का माहौल है.

ट्विंकल जैन

ग्वालियर के आयुष भदौरिया ने यूपीएससी में 253वीं रैंक हासिल किया है. पांचवे अटेम्प्ट में सफलता पाई है. आयुष के पिता गुना जिले में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. आयुष भदोरिया की स्कूल शिक्षा ग्वालियर में ही पूरी हुई है. इसके बाद आईआईटी जोधपुर से पास आउट होने के बाद आयुष ने 2016 में ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी की जॉब करना शुरू किया. वही 4 महीने जॉब करने के बाद आयुष ने यूपीएससी के जरिए देश के साथ लोगों की सेवा करना बेहतर समझा और वह इसकी तैयारी में जुट गए. आयुष ग्वालियर में कलेक्टर रहे सीनियर आईएएस अफसर पी नरहरि को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

आयुष भदौरिया

दतिया के दो युवकों ने जिले का नाम रौशन किया है. दतिया के मृदुल शिवहरे का UPSC परीक्षा में चयन हुआ है. 247वीं रैंक हासिल किया है. काफी समय से दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा दतिया के भांडेर तहसील के पीयूष दुबे का भी यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है. पीयूष ने 288वीं रैंक हासिल किया है.

मृदुल शिवहरे और पीयूष दुबे

निवाड़ी जिले के ओरछा के कृष्णपाल राजपूत ने महज 23 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में 329 रैंक लाकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की है. वकील रामकुमार राजपूत के बेटे कृष्णपाल राजपूत ने जिले का नाम रौशन किया है. कृष्णपाल राजपूत ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा ओरछा, निवाडी और ग्वालियर के स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने ग्वालियर में एमएलबी कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. कृष्णपाल राजपूत लगभग 3 से 4 वर्षों से दिल्ली के करोल बाग में रहकर तैयारी कर रहे थे.

कृष्णपाल राजपूत

बालाघाट के दो युवाओं ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. बालाघाट के ग्राम झालीवाड़ा के मूल निवासी और सहायक संचालक उद्यान बालाघाट सी बी देशमुख के बेटे राहुल देशमुख ने इस परीक्षा में 349 रैंक हासिल की है. राहुल देशमुख ने पांचवी बार में यह सफलता हासिल की है. इसी प्रकार वारासिवनी निवासी और बैतूल जिले से सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर ज्ञानीराम पटले के बेटे आदित्य पटले ने 375 रैंक हासिल की है.

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा परिणाम में टॉप-4 में लड़कियां ही शामिल हैं. पहला स्थान – श्रुति शर्मा, दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल, तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला, चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा ने प्राप्त किया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के शीर्ष 20 टॉपर

  1. श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237)
  2. अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497)
  3. गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)
  4. ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266)
  5. उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881)
  6. यक्ष चौधरी (रोल नंबर 0834409)
  7. सम्यक एस जैन (रोल नंबर 0886777)
  8. इशिता राठी (रोल नंबर 0801479)
  9. प्रीतम कुमार (रोल नंबर 1118762)
  10. हरकीरत सिंह रंधावा (रोल नंबर 0839316)
  11. शुभंकर प्रत्यूष पाठक (रोल नंबर 0839316)
  12. यथार्थ शेखर (रोल नंबर 0859275)
  13. प्रियम्वदा अशोक महाद्यालयकर (रोल नंबर 0511100)
  14. अभिनव जे जैन (रोल नंबर 0840534)
  15. सी यशवंतकुमार रेड्डी (रोल नंबर 7600782)
  16. अंशु प्रिया (रोल नंबर 0849748)
  17. महक जैन (रोल नंबर 6400929)
  18. रवि कुमार सिहाग (रोल नंबर 6624586)
  19. दीक्षा जोशी (रोल नंबर 8500663)
  20. अर्पित चौहान (रोल नंबर 0854091)

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus