सुप्रिया पांडेय, रायपुर। चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अहम चुनाव में कोरिया और बचेली जिले शुरू हुई मतगणना शाम ढलने से पहले तक रायपुर तक पहुंच गई है. रायपुर में 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री पद है. अन्य जिलों की तरह एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच कांटे की टक्कर है.

इसके पहले प्रदेश के अन्य जिलों की हुई मतगणना में महासमुंद से उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल से मुकेश अग्रवाल और मंत्री पद के लिए संजय अग्रवाल ने जीत हासिल की. बलौदाबाजार से उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल के गिरधारी गोविंदानी और मंत्री पद के लिए जय व्यापार पैनल के सुभाष भट्टर ने जीत हासिल की. गरियाबंद से उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल के जगन्नाथ साहू और मंत्री पद के लिए जय व्यापार पैनल अरेंद्र फरियाल ने जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें – चालान कटने पर युवती का हंगामा, दरोगा का कैप-एटीएम छीना, किया डिक्की में बंद

कांकेर में उपाध्यक्ष पद के लिए राधाकृष्ण मोटवानी, मंत्री पद के लिए स्वप्ना बोस, बालोद से उपाध्यक्ष पद के लिए स्वादिन जैन और मंत्री पद के लिए अमित कुकरेजा, कोरबा से उपाध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार अग्रवाल और मंत्री पद के लिए परमानंद अग्रवाल ने जीत दर्ज की. मुंगेली से उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल से प्रेम आर्या और मंत्री पद के लिए जय व्यापार पैनल के प्रवीण वैश्र्व, रायगढ़ से उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल के सुशील रामदास अग्रवाल, मंत्री पद के लिए एकता पैनल के शक्ति अग्रवाल और धमतरी से उपाध्यक्ष पद के लिए जय व्यापार पैनल के रामचंद वाधवानी और मंत्री पद के लिए धनराज जैन ने जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State