रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. उससे पहले ही चुनाव प्रचार की तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच आज चेंबर के संरक्षक व व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर कोरिया चैम्बर चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार की शुरुआत की. बता दें कि 20 से 25 दिसंबर के बीच चेंबर चुनाव हो सकता है.

व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ, राजेश वासवानी ने बताया आगामी चेंबर चुनाव के परिपेक्ष में कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में आज समर्थन जुटाने मनेंद्रगढ़ पहुंचे. कोरिया चेंबर द्वारा एक बड़ी बैठक आयोजित कर सभी ने खुले मन से व्यापारी एकता पैनल को समर्थन देने की बात कही है. एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने सभी कोरिया के व्यापारियों के प्रति आभार प्रकट किया.

इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष पंकज जैन, उद्योग मंत्री मनसूर मेमन, संजीव ताम्रकार, मनीष अग्रवाल, संजय सिधवानी, अब्दुल हक, कौशल अरोड़ा, केशव पोद्दार, सुंदरलाल दुग्गल, गौतम सोनावत शामिल रहे.

गौरतलब है कि चेम्बर में कुल 52 पदों में चुनाव होना है. अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित रायपुर में 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके अलावा हर जिले में एक मंत्री और एक उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. चेंबर चुनाव 500 से अधिक मतदाता वाले जिले में ही कराया जाएगा.