रायपुर। चैंबर चुनाव के लिए व्यापारी एकता पैनल ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. एकता पैनल के पंच समिति ने योगेश अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह जानकारी पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने दी है.
गौरतलब है कि योगेश बीते कई सालों से व्यापारी एकता पैनल के समर्पित सदस्य है. साथ ही कारोबारियों के बीच इनकी पैठ भी अन्य दावेदारों से ज़्यादा मज़बूत देखी गई है. इसके अलावा योगेश ने चैम्बर में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी ज़िम्मेदारियां भी निभाई है. पिछले डेढ़ दशक से भी ज़्यादा योगेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे है.
बता दें कि दिसंबर से पहले चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव होना है. चैंबर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्य़क्ष समेत महामंत्रियों का चुनाव होना है. जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई.