Chaminda Vaas : चमिंडा वास श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज रहे. हालांकि करिश्माई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की चकाचौंध के कारण वास को उतनी सराहना नहीं मिली जितना वो डिजर्व करते थे. आज के जमाने के क्रिकेट फैंस इस दिग्गज को शायद भुला चुके हैं.

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें फॉर्मेट कोई भी हो, अगर आपने शुरुआत में विकेट ले लिए तो मैच जीतने के चांस बढ़ जाते हैं, क्योंकि विकेट निकालकर विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है. जीतने के चांस तब और बढ़ जाते हैं जब विरोधी टीम का विकेट पहले ओवर की पहली ही गेंद पर चटका दिया जाए. हम आपके लिए उन गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट के पहले ओवर की पहले ही गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास का नाम है.

कौन हैं चमिंडा वास (Chaminda Vaas)

चमिंडा वास श्रीलंका टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हैं. वो अपने जमाने के स्टार बॉलर थे, जिनके सामने रन बनाना आसान नहीं था. जब चमिंडा दौड़ते हुए आते थे तो कई बल्लेबाज डर जाते थे. 50 साल के हो चुके चमिंडा वास ने 1994 से 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. तीनों फॉर्मेट में इस दिग्गज के नाम 761 विकेट दर्ज हैं.

चमिंडा वास नंबर 1 पर हैं

वनडे में सबसे ज्यादा बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने ही किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर खान और वसीम अकरम हैं, जिनके नाम 4-4 विकेट हैं.

वनडे में पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाजों की लिस्ट

  1. चमिंडा वास- 5
  2. जहीर खान- 4
  3. वसीम अकरम- 4
  4. नुवान कुलसेकरा- 3
  5. मिचेल स्‍टॉर्क-3
  6. क्रेग मैक्‍डरमोट-3
  7. ट्रेंट बोल्‍ट- 3
  8. 3.शॉन पोलाक-3

चमिंडा वास के नाम दर्ज है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

चमिंडा वास के नाम वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने 8 दिसंबर 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ (Zimbabwe vs Sri Lanka) कोलंबो में हुए वनडे मैच में सिर्फ 18 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे.

चमिंडा वास का करियर कैसा रहा?

चमिंडा वास ने करियर में 322 मैचों में 5 बार यह कमाल किया. ये वही चमिंडा वास हैं, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 761 विकेट निकाले थे. उनके नाम 111 टेस्‍ट में 355,333 वनडे में 400 और 6 टी20I में 6 विकेट दर्ज हैं.