चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने ( Chamoli Avalanche ) से 55 मजदूर बर्फ में फंस गए थे। जिनमें से 33 मजदूरों को आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं 22 मजदूरों को अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उनको ढूंढने और सुरक्षित बाहर निकाला काम युद्धस्तर पर चल रहा है। सीएम धामी अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान में प्रदेश मे हो रही भारी वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के दृष्टिगत भी निरन्तर सभी जिलाधिकारियों से समन्वय बनाए रखे जाने के भी निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा की स्थिति का त्वरित ढ़ंग से सामना किया जा सके।

धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सीएम धामी ने इस संबंध में कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि बर्फ में फंसे मजदूरों को हर परिस्थिति में सुरक्षित बाहर निकाला जाए। धामी कंट्रोल रूम से पल-पल का अपडेट ले रहे है। 2 NDRF और 3 ITBT की टीम मजदूरों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। लगातार हो रही बर्फबारी से रेस्क्यू प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आर्मी को भी राहत बचाव कार्य में लगाया है। ITBP के एक्सपर्ट इंजीनियर भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं।

READ MORE : CM धामी ने बचाई 2 युवकों की जान, सड़क हादसे में हो गए थे घायल, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश

मौसम खुलते ही हेलकॉप्टर से होगा रेस्क्यू

मौसम विभाग ने बताया कि मौसम खुलते ही हेलकॉप्टर से रेस्क्यू होगा। इधर, प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8218867005, 9058441404 और टोल फ्री नंबर- 1070 जारी किया है। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन करने की तैयारी में है। जिलाधिकारी ने बताया कि हिमस्खलन बदरीनाथ धाम से 6 किमी आगे हुआ, जहां सीमा सड़क संगठन के अंतर्गत बर्फ हटाने वाले मजदूर मौजूद थे। तुरंत आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुट गईं।