Rohit Sharma Future: रोहित शर्मा का फ्यूचर को लेकर बड़ा अपडेट या है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतती है तो उन्हें बड़ा तोहफा मिल सकता है. जानिए कैसे…

Rohit Sharma Future: इन दिनों रोहित शर्मा को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद उनकी कप्तानी रहेगी या जाएगी? इस सवाल के बीच एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो रोहित शर्मा के फैंस के चेहरे पर खुशी ला देगा. ये अपडेट रोहित के फ्यूचर को लेकर है. खबर ये है कि रोहित शर्मा का भविष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से तय होगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में जीत गई तो रोहित का करियर और लंबा होगा, यानी उनकी कप्तानी फ्यूचर में बनी रहने की उम्मीद है, सिर्फ इतना ही नहीं बीसीसीआई उन्हें अगले 2 सालों तक कप्तान बनाए रखने पर विचार भी कर सकता है, लेकिन अगर टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई तो रोहित के करियर खत्म भी हो सकता है. आइए जानते हैं पूरा अपडेट क्या है..

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि अगर भारत चैंपियन बनता है तो बोर्ड एक स्टेबल कप्तान के रूप में उन्हें 2 साल और दे सकता है. इसका मतबल है कि रोहित 2027 विश्व कप तक बतौर कप्तान खेल सकते हैं, 2027 का विश्व कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा. उस वक्त तक रोहित 40 प्लस हो जाएंगे. रोहित जिस कद के खिलाड़ी हैं वो अगले 2 साल तक आराम से खेल सकते हैं.

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद बीसीसीआई अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है. अगले 2 साल का रोडमैप तैयार है, जिसमें टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 को देखते हुए रणनीति तैयार होगी. बोर्ड रोहित को इस प्लान का हिस्सा बनाने पर विचार करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा की वनडे और टेस्ट कप्तानी पर एक बार फिर चर्चा होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी. उस वक्त रोहित ने इस बात पर सहमति जताई थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया रोडमैप तैयार करना जरूरी है.अब अगर टीम चैंपियन बन गई तो रोहित के साथ दोबारा कप्तानी पर डिस्कस होगा.

आखिर रोहित शर्मा चाहते क्या हैं?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से बताया कि ‘रोहित चाहते हैं कि अभी उनमें क्रिकेट बाकी है, इसलिए उन्हें भविष्य की योजनाओं पर विचार करने के लिए कहा गया है. हालांकि, रोहित के संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह उनका निजी होगा, लेकिन कप्तानी को लेकर फिर से चर्चा जरूर होगी.’

पहले हुई आलोचना, अब हो रही तारीफ

ये वही रोहित शर्मा हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में हुई टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार मिली थी, फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी 4-1 से गंवा दी. इसके बाद कहा जाने लगा कि रोहित का करियर खत्म है, उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. कल तक सवाल उठाने वाले आज रोहित की कप्तानी के मुरीद हो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बढ़िया कप्तानी की और भारत को फाइनल में ले गए.

रोहित ने कप्तानी में दिखाया जलवा

रोहित शर्मा साल 2021 के अंत में वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए थे. उस वक्त रोहित की उम्र 34 साल थी. अपनी कप्तानी में रोहित ने टीम इंडिया को लगातार चौथी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया है. वो ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान हैं. ने साल 2022 टी20 विश्व कप में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. फिर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल खेला 2024 टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया.अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी जीतने से एक कदम दूर हैं. लगातार कप्तानी में प्रभाव छोड़ने वाले रोहित को और मौका मिल सकता है.