Champions Trophy 2025:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम ऐलान से पहले करीब 2.5 घंटे तक लंबी बैठक चली, जिसमें बताया गया है कि भारतीय कप्तान और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बीच बहस हुई.

Champions Trophy 2025:  पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 18 जनवरी को बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया का ऐलान किया. टीम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 2.5 घंटे की देरी के बाद हुई. आखिर इन ढाई घंटों में क्या-क्या हुआ? अब ये जानकारी सामने आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी का मुख्य कारण उप-कप्तानी का चयन था. इस मुद्दे पर कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच काफी बहस हुई.

आखिर मीटिंग में क्या-क्या हुआ? (Champions Trophy 2025)

दरअसल, कोच गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को उप-कप्तानी देने के पक्ष में थे, जबकि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने पर सहमत थे. इस मुद्दे पर कई घंटों की चर्चा के बाद अंत में शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस तरह गंभीर को हार माननी पड़ी.

पंड्या के साथ फिर हुआ ‘खेल’

यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पंड्या के साथ ऐसी स्थिति बनी हो. इससे पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है. जब रोहित के बाद टी20 टीम चयन और कप्तान तय होना था तो हार्दिक सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन कप्तान रोहित ने पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का समर्थन किया था. अब वनडे में भी पंड्या को उप-कप्तानी से हटाकर गिल को जिम्मेदारी दी गई है.

संजू का विकेटकीपर बनाना चाहते थे गंभीर

टीम इंडिया के ऐलान से पहले हुई मीटिंग में दूसरे विकेटकीपर के चयन को लेकर भी चर्चा हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के पक्ष में थे. क्योंकि वो बढ़िया फॉर्म में थे और पिछले दौरे पर उन्होंने बैक टू बैक 2 शतक जमा थे, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर, ऋषभ पंत को मौका देना चाहते थे.

आखिरकार, ऋषभ पंत को चुना गया और संजू सैमसन टीम से बाहर हो गए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (Champions Trophy 2025)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकपतान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह, महोम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा.