लखनऊ। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। रविंद जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी और कोहली की तगड़ी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने विराट जीत हासिल की है। देशभर में खुशी का माहौल है। इसी बीच सीएम योगी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। योगी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं!जय हिंद।

READ MORE : समाजवादी पार्टी के पूर्व MLC वासुदेव यादव गिरफ्तार, कई बार समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में नहीं हुए थे पेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारत सबसे भारी है अब फाइनल की तैयारी है।‘विराट’ हौसला, ‘विराट’ जज़्बा, और ‘विराट’ जीत! चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत व अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। खिलाड़ियों का समर्पण और टीम भावना सराहनीय है। उम्मीद है कि फाइनल में भी यही उत्साह बना रहेगा। जय हिंद।

READ MORE : सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को दिया धोखा, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से किया एमओयू

कोहली ने बनाए 84 रन

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। कंगारू टीम कप्तान स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। अय्यर और कोहली ने टीम इंडिया को संभाला और पांड्या-राहुल की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई।